Shah Rukh Khan की 'पठान' का नाम बदलना चाहती हैं कंगना रनौत, बोलीं- 'गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम'

Kangana Ranaut: ट्विटर पर कमबैक करने के बाद के कंगना रनौत लगातार अपने ट्विट्स से सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ को लेकर जमकर ट्वीट कर रही हैं.


Kangana Ranaut On Pathaan:  कंगना रनौत को ट्विटर पर कमबैक किए हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और एक्ट्रेस फुल फॉर्म में नजर आ रही है. शुक्रवार को, उन्होंने ट्वीट्स की एक सीरीज पोस्ट की, जिसमें उन्होंने दावा कि कि भले ही शाहरुख खान की ‘पठान’ सफल हो, लेकिन देश अभी भी 'जय श्री राम' का नारा लगाएगा. कंगना ने कहा कि यह 'भारत का प्यार और समावेश' है जो शाहरुख खान स्टारर फिल्म को जबरदस्त सफलता दिला रहा है.


‘पठान’ सिर्फ एक फिल्म गूंजेगा सिर्फ ‘जय श्री राम’

कंगना ने दावा किया कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म "हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान और ISIS को गुड लाइट में दिखाती है." एक्ट्रेस ने आईएसआईएस (ISIS) में सुधार करते हुए बाद में आईएसआई (ISI) लिखा उन्होंने आगे कहा, "नफरत और फैसले से परे भारत की यही भावना इसे महान बनाती है... यह भारत का प्यार ही है जिसने नफरत और दुश्मनों की ओछी राजनीति पर जीत हासिल की है..." उनके फॉलो-अप ट्वीट में लिखा था, "लेकिन वो सभी जो हाई उम्मीद कर रहे हैं प्लीज ध्यान दें... पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है... गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम...”



कंगना ने ‘पठान’ फिल्म का नया नाम सुझाया

अपने एक और ट्वीट में कंगना ने लिखा, "मुझे विश्वास है कि भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं और अफगान पठानों से बहुत अलग हैं ... जड़ यह है कि भारत कभी अफगानिस्तान नहीं होगा, हम सभी जानते हैं कि अफगानिस्तान में क्या हो रहा है, यह वहां नरक से परे है, इसलिए फिल्म ‘पठान’ के लिए इसकी स्टोरी लाइन के मुताबिक ‘इंडियन पठान’ होना चाहिए.”



कंगना ने 'इमरजेंसी’ के लिए रख दिया सब कुछ गिरवी

वहीं जब एक पैरोडी अकाउंट ने कहा कि "पठान की एक दिन की कमाई आपकी जीवन भर की कमाई से ज्यादा है" तो कंगना ने उन्हें जवाब दिया और कहा कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' के लिए अपना सब कुछ गिरवी रख दिया है.



‘पठान’ जैसी फिल्में चलनी चाहिए

इससे पहले, कंगना ने पठान की सफलता पर कमेंट करते हुए कहा था, 'ऐसी फिल्में चलनी चाहिए.' अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' की रैप पार्टी में उन्होंने कहा था, ''पठान अच्छा कर रही है. ऐसी फिल्म चलनी चाहिए और मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गए हैं, हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है, हिंदी सिनेमा को फिर से गौरव दिलाने के लिए हम जो कर सकते हैं वह करें.’

ये भी पढ़ें:- शाहरुख खान की फिल्म का तीसरे दिन भी जलवा जारी, KGF Chapter 2 को भी पीछे छोड़कर 'पठान' ने की इतने करोड़ की कमाई

Tags: kangana ranaut  Pathaan



No comments

Powered by Blogger.